Hotstar Par Free me Match Kaise Dekhe

 

 हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें | Hotstar Par Free me Match Kaise Dekhe

आईपीएल हो या टी 20 वर्ल्ड कप, सभी को दिखाने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास है, जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बीसीसीआई को आईपीएल, स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाने के लिए 16438 करोड़ रूपये का पेमेंट किया था। यह पेमेंट 2018 के आईपीएल से लेकर 2022 आईपीएल तक मान्य है। वही इसके आलावा टी20 वर्ल्ड कप को दिखाने के लिए भी एक बहुत ही मोटी रकम का पेमेंट किया गया है।

आप लाइव मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर और मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार के ऐप व वेबसाइट पर देख सकते है। लेकिन ध्यान रहे की हॉटस्टार के मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर मैच देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, जिसकी पूरी जानकारी आप यहाँ पर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप फ्री में हॉटस्टार पर मैच देखना चाहते है तो उसके कुछ तरीके हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले है, जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं। हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें - Hotstar Par Free me Match Kaise Dekhe


   

हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें - Hotstar Par Free me Match Kaise Dekhe

अगर आप भी हॉटस्टार के फ्री सब्क्रिप्शन प्लान लेना चाहते है तो इस पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़े। 

हॉटस्टार का रिचार्ज कितने का है - इसके लिए सबसे पहले हम आपको कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान बताने वाले है, जिसमे आपको हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन प्लान बिल्कुल मुफ्त मिलेगा और आपको कुछ भी एक्स्ट्रा खर्च करने की जरुरत नहीं है।

एयरटेल हॉटस्टार का रिचार्ज प्लान - Airtel Hotstar IPL Free Recharge Plan

  • 499 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 3 जीबी डाटा डेली - वैलिडिटी 28 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 699 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 2 जीबी डाटा डेली - वैलिडिटी 56 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 2798 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 2 जीबी डाटा डेली - वैलिडिटी 365 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान 

वोडाफोन हॉटस्टार का रिचार्ज प्लान - Vodafone Hotstar IPL Free Recharge Plan

  • 501 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 100 जीबी डाटा - वैलिडिटी 28 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 601 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 75 जीबी डाटा - वैलिडिटी 56 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 701 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 200 जीबी डाटा - वैलिडिटी 56 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 901 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 300 जीबी डाटा - वैलिडिटी 84 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 2595 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 1.5 जीबी डाटा - वैलिडिटी 365 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान

जिओ हॉटस्टार का रिचार्ज प्लान - Jio Hotstar Free IPL Recharge Plan

  • 499 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 3 जीबी डाटा डेली - वैलिडिटी 28 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 666 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 2 जीबी डाटा डेली - वैलिडिटी 56 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 888 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 2 जीबी डाटा डेली - वैलिडिटी 84 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान
  • 2599 रूपये - अनलिमिटेड कालिंग - 3 जीबी डाटा डेली (+10 GB) - वैलिडिटी 365 दिन - 1 साल का हॉटस्टार प्लान

हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें - Hotstar Download Kaise Kare

हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर/एप्पल प्ले स्टोर खोलें। 
  2. सर्च हॉटस्टार ऐप सर्च करें। 
  3. डिज्नी हॉटस्टार के मोबाइल ऐप के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें। 
  4. इसके बाद ये आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा। 
  5. डाउनलोड करने के बाद अपने फ़ोन में इस ऐप को ओपन करें। 
  6. अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाये।

हॉटस्टार पर फ्री मैच कैसे देखें - Hotstar Par Free Match Kaise Dekhe

हॉटस्टार के फ्री रिचार्ज प्लान को मोबाइल में एक्टिव होने के बाद आपको अपने फ़ोन में हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा, जो आप ऊपर बताये गए तरीके से करते हैं, और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें - 

  1. ऐप Install होने के बाद इसे Open करें।
  2. अब स्पोर्ट्स चैनल पर Hindi/English को सेलेक्ट करें। 
  3. इसके बाद आईपीएल 2022 के लाइव लाइव मैच को चुने। 
  4. अब आपका लाइव मैच चालू हो जायेगा।

hotstar par free match kaise dekhen

hotstar par ipl match free me kaise dekhe

हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें

hotstar par free me match kaise dekhe

Be it IPL or T20 World Cup, the rights to show everyone are with Star Sports Network and Disney Hotstar, for which Star Sports Network paid BCCI Rs 16438 crore to show IPL on Star Sports. This payment is valid from IPL of 2018 to IPL of 2022. Apart from this, a very hefty amount has also been paid for showing the T20 World Cup.



Post a Comment

Previous Post Next Post